रायपुर/दुर्ग। दुर्ग जिले में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के दिल दहला देने वाले मामले में अब कानूनी लड़ाई को और मजबूत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ वकीलों की टीम केस लड़ेगी। साथ ही भिलाई के नामी वकील राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पांच स्थानीय वकील नि:शुल्क पैरवी करेंगे।
विधायक रिकेश सेन ने संभाला मोर्चा
वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी वकील बांसुरी स्वराज से भी बातचीत जारी है। इस केस से जुड़ी वकीलों की पूरी फीस और अन्य खर्चे जनसहयोग से वहन किए जाएंगे।
“आरोपी को फांसी दिलाना हमारा लक्ष्य”
विधायक सेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,
“सबूत के अभाव में कई बार आरोपी छूट जाते हैं, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे। देश के बड़े क्रिमिनल वकीलों की टीम और स्थानीय अधिवक्ताओं के सहयोग से आरोपी को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वाला अगर परिवार के भीतर का ही व्यक्ति हो, तो यह पूरे समाज और कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है।