Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सूरजपुर में किसान और आदिवासी संगठनों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के भटगांव थाना के सामने छत्तीसगढ़ किसान सभा और आदिवासी एकता महासभा ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए आदिवासियों और किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील की।

प्रमुख मांगें

किसान सभा के राज्य महासचिव कपिलदेव पैकरा ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस छत्तीसगढ़ में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और आदिवासियों पर हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

आदिवासी एकता महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्रलाल नेटी ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही है और उनकी संवैधानिक एवं धार्मिक अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन और विधानसभा घेराव किया जाएगा।

Exit mobile version