सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक से 6 गायों की मौत, चालक फरार

सूरजपुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर गोंदा गांव के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होने से भीषण हादसा हो गया। तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क किनारे बैठी गायों से टकरा गया, जिससे 6 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मवेशी घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पीड़ित किसान सुरेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे 19 गाय बैठी थीं, जिनमें से 6 गायों को ट्रक ने रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालकों की लापरवाही पर गुस्सा जताया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

You May Also Like

More From Author