नशीले इंजेक्शन के अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 हजार इंजेक्शन जब्त

सरगुजा पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 3 हजार प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इन इंजेक्शनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

गांधीनगर पुलिस ने बीती शाम नगर सीएसपी रोहित शाह के नेतृत्व में चठिरमा रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान एक आल्टो कार चालक को पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। कार की तलाशी में पुलिस को 3 हजार नशीले इंजेक्शन मिले।

आरोपी की पहचान पंकज धर दुबे, निवासी नावाडीह, झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह इंजेक्शन झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ला रहा था।

यह गिरफ्तारी सरगुजा पुलिस की “ऑपरेशन विश्वास” मुहिम के तहत की गई है। इस मुहिम के तहत पुलिस ने अब तक कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

You May Also Like

More From Author