Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

राजधानी में सुबह-सुबह पुलिस की सरप्राइज चेकिंग, 15 संदिग्ध हिरासत में

रायपुर। राजधानी पुलिस ने आज सुबह 5 बजे बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। जिले के 3 एडिशनल एसपी, 3 सीएसपी, 4 थाना प्रभारी और 150 पुलिसकर्मियों ने एक साथ मुजगहन थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनी में दबिश दी। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने चाकूबाजी, नशीली दवाइयों की बिक्री और फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि कॉलोनी में कुछ लोग सूने मकानों के ताले तोड़कर अवैध रूप से रह रहे थे। इनमें से कई बिना पहचान पत्र के छत्तीसगढ़ के बाहर से आए थे और नशे के कारोबार तथा अन्य अपराधों में संलिप्त थे।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-21-at-10.00.13-AM.mp4
Exit mobile version