Surya Mall Bhilai Raid: देर रात तक चल रहा था क्लब, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप

दुर्ग/भिलाई। Surya Mall Bhilai Raid: भिलाई का सूर्या मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। शहर में जहां क्लब और बार को रात 11 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति है, वहीं कई जगह इस नियम को खुलकर तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमिनिया क्लब पर छापा मारकर कार्रवाई की।

पुलिस देखते ही मची अफरातफरी

सूत्रों के अनुसार जैसे ही पुलिस टीम लिस्टोमिनिया क्लब में पहुंची, वहां शराब पार्टी कर रहे युवाओं में हड़कंप मच गया। नशे में धुत युवक-युवतियां मॉल के पिछले हिस्से से भागने लगे। पुलिस ने पूरे परिसर की वीडियोग्राफी कराई और मौके पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ की।

तय समय के बाद भी परोसी जा रही थी शराब

नियम के मुताबिक शहर में रात 11 बजे तक ही शराब परोसी जा सकती है। बावजूद इसके क्लब में देर रात तक शराब सर्व की जा रही थी। पुलिस ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और क्लब प्रबंधन को नोटिस जारी किया।

स्मृतिनगर चौकी की कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई स्मृतिनगर चौकी पुलिस द्वारा की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात शराब परोसने वाले अन्य क्लब, मॉल और बार पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।

You May Also Like

More From Author