Sushil Anand Shukla Statement: सुशील आनंद शुक्ला ने किसानों को बोनस देने को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

Sushil Anand Shukla Statement: छत्तीसगढ़ में आज सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, जिसे लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. इस अवसर पर किसानों का दो साल से रुका हुआ बोनस दिया जाएगा. जिस पर मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “भाजपा को किसानों का बोनस जारी करने के साथ – साथ ये प्रायश्चित करना चाहिए. की बीजेपी उनके 2 साल के ही बोनस की भरपाई कर रही है. किसानों को उनके बोनस का भी ब्याज देना चाहिए. इन 7 सालों में कुछ खातों का भी बंटवारा हुआ है तो कुछ किसानों की मृत्यु भी हो गई”.

मंत्रिमंडल के गठन पर मंत्री ने ये कहा

Sushil Anand Shukla Statement : मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद विभागों का बंटवारा नहीं होने पर भी कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद ने भाजपा नेताओं पर तंज कसा है. सुशील आनंद शुक्ला का ये कहना है कि, “पहले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सिर फुटव्वल हुआ अब भाजपा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही है. मंत्रिमंडल के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया है. भाजपा सामंजस्य नहीं बिठा पा रही है”. इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बाते कहीं है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा, “कोरोना को लेकर सरकार को जागरुकता फैलाना चाहिए. इस मामले को गंभीरता से लेकर तैयारी करनी चाहिए. सावधानी ही बचाव है”.

You May Also Like

More From Author