Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Mahadev App: महादेव सट्टा एप पर कांग्रेस से सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा’

Sushil Anand Shukla

Sushil Anand Shukla

रायपुर। Mahadev App: महादेव सट्टा एप को लेकर बीजेपी पार्टी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय को भाजपा का षड्यंत्रकारी एजेंसी कहा हैं. उन्होंने ये कहा कि अभी – अभी पश्चिम बंगाल में भी ईडी के कार्रवाई की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. वहीं कांग्रस पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला वीडियो जारी किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, असीम दास के आरोपों पर पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रेसनोट जारी किया गया था. बीजेपी की षड्यंत्रकारी एजेंसी है. ED जांच एजेंसी नहीं इसके साथ ही असीम दास ने कोर्ट में अपने बयान में इसका खंडन भी किया है.

भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा: सुशील आनंद

Mahadev App: इस पर उन्होंने कहा है कि, भाजपा का षड्यंत्र सबके सामने होगा. अब असीम दास का बयान झूठलाने के लिए ED जेल अंदर जाकर उसका बयान ले रही है. क्रिया की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. भूपेश बघेल पाक साफ होकर निकलेंगे वहीं, पश्चिम बंगाल में हुए ईडी पर हमले को लेकर सुशील आनंद ने कहा है कि,दरअसल, महादेव सट्टा एप मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की है. क्रिया की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इसमें रोहित गुलाटी, शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल,असीम दास और भीम सिंह हैं इस पर चार्जशीट में 5 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है.चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम का भी जिक्र है. इसके साथ ही शुभम सोनी ने पूर्व सीएम पर 508 करोड़ लेने का भी आरोप लगाया था. शुभम सोनी के बयान में भूपेश बघेल पर लगाए आरोपों के कारण उनका नाम सामने आया है.

Exit mobile version