दुर्ग। भिलाई के सूर्या मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 10 महिलाओं और 3 पुरुषों सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही, स्पा सेंटर से कई संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले में कुल 40 स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 6 केवल सुपेला थाना क्षेत्र स्थित सूर्या मॉल में हैं। इसके अलावा छावनी, भिलाई तीन और वैशाली नगर क्षेत्रों में भी एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों का संचालन किया जा रहा है।
इनमें से कई सेंटरों पर लंबे समय से अवैध गतिविधियों का संदेह जताया जा रहा था, लेकिन शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। सूर्या मॉल के जिस स्पा सेंटर पर छापा पड़ा है, वहां भी काफी समय से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने अब इन सभी हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। कार्रवाई के बाद अन्य स्पा सेंटरों पर भी निगरानी बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।