Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

खैरागढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

खैरागढ़ जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। छुईखदान स्थित गायत्री मंदिर क्षेत्र के एक युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्र में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

विगत लगभग 7 दिनों से युवक सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। उसने निजी चिकित्सक से इलाज कराया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे छुईखदान के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

सूचना मिलते ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष बघेल अपनी टीम के साथ छुईखदान के गायत्री मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और बच्चों के सैंपल भी लिए हैं। साथ ही, उन्होंने पूरे वार्ड में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए क्या करें?

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वाइन फ्लू के लक्षणों को लेकर सतर्क रहें और अगर उन्हें कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Exit mobile version