टीएस सिंहदेव का भाजपा पर वार, बोले– “अंग्रेज चले गए, औलाद छोड़ गए”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी जुबानी जंग तेज़ हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि “अंग्रेज चले गए, औलाद छोड़ गए” कहावत भाजपा पर सटीक बैठती है। सिंहदेव ने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की सिखाई विभाजनकारी राजनीति को आगे बढ़ा रही है।

“बहुसंख्यकों को डराना, अल्पसंख्यकों को अमानवीय बताना”

सिंहदेव ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर वोट मांगने का काम करती है।

“बहुसंख्यकों को डराना, अल्पसंख्यकों को अमानवीय बताना और नफरत फैलाकर वोट मांगना भाजपा का हथकंडा है,”
ऐसा उनका कहना है।
उन्होंने चुनाव आयोग से भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या किसी दल को नफरती और विभाजनकारी वीडियो साझा करने की इजाजत दी जानी चाहिए?

ओपी चौधरी का पलटवार

सिंहदेव के बयान पर राज्य के वित्त मंत्री और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा—

“अंग्रेजों के कौन करीब था, यह सब जानते हैं। कांग्रेस ने ही अंग्रेजों से समझौते किए थे।”
चौधरी ने आगे कहा कि भाजपा देश की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का काम कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी का भी जिक्र किया—
“सोनिया गांधी रिमोट से सरकार चलाती थीं। कांग्रेस ने तो यह तक कहा था कि देश पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है।”

You May Also Like

More From Author