तखतपुर : तखतपुर क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राहुल धुरी उर्फ गोलू को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। छेड़छाड़, चाकूबाजी और बलवा जैसे गंभीर मामलों में शामिल आरोपी के खिलाफ तखतपुर थाने में कुल 6 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे नगर में जुलूस की शक्ल में घुमाकर गुंडों को सख्त चेतावनी दी।
तेवर ग्रुप के नाम पर फैला रहा था दहशत
राहुल धुरी ने ‘तेवर ग्रुप’ नाम से एक गैंग बनाकर शहर में मारपीट, गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बना रखा था। तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे सभी असामाजिक तत्वों को जेल भेजा जाएगा।
ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत गिरफ्तारी
जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत गंभीर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई तेज की गई है। एएसपी अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आरोपी राहुल धुरी को ग्राम अमोराकापा (मुंगेली) से गिरफ्तार किया गया।
मामा के घर में छिपकर करा रहा था इलाज
जानकारी के अनुसार, राहुल धुरी कुछ दिन पहले बिलासपुर में बाइक से गिरकर घायल हो गया था और अपने मामा के घर अमोराकापा में रहकर इलाज करवा रहा था। तखतपुर पुलिस को जब उसकी मौजूदगी की खबर मिली तो फौरन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस का संदेश: अपराधियों की अब खैर नहीं
राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे नगर में घुमाकर साफ संदेश दिया है कि तखतपुर में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि अब हर अपराधी की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, और क्षेत्र में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।