तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर वापस आ गए हैं। वह 25 दिनों से लापता था. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कई दिनों तक गायब रहने के बाद गुरुचरण खुद घर लौट आए। जब गुरुचरण वापस लौटे तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। अभिनेता ने कहा, कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे.
इस दौरान वह कुछ दिनों तक अमृतसर के गुरुद्वारे में और फिर लुधियाना और कई अन्य शहरों में रहे। तब उसे एहसास हुआ कि उसे घर जाना होगा। तो वह घर आ गए. आपको बता दें कि गुरचरण सिंह 22 अप्रैल को अपने घर से बॉम्बे के लिए निकले थे. हालाँकि, 26 अप्रैल को उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। पिता ने अपने बेटे के बारे में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में ही रहे। उसके बाद उसका सेल फोन बंद हो गया। यह भी पता चला है कि वह जल्द ही शादी करने वाले थे। इस दौरान उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा।
जांच में गुरुचरण को लेकर कई सुराग पुलिस के हाथ लगे. 22 अप्रैल को जब गुरुचरण घर से मुंबई के लिए रवाना हुए तो वो मुंबई पहुंचे ही नहीं. जो शख्स उन्हें मुंबई रिसीव करने आया था, उसे भी उन्होंने मिसलीड किया था. फिर गुरुचरण ने 14 हजार रुपए एटीएम से निकाले, ये खबर भी सामने आई थी. पुलिस को जांच के दौरान गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले. इतना ही नहीं, उनके एक से ज्यादा Gmail अकाउंट होने का भी पता चला था. करीबी लोगों और डिजिटल जांच के बाद पुलिस को मिले तथ्यों से पता चला कि गुरुचरण का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ रहा था. उन्होंने एक खास दोस्त से पहाड़ की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की थी. आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वो ई-रिक्शा के बाद पैदल जाते दिखे थे.
गुरुचरण सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करते देखा गया है. साल 2008-2013 तक ये शो का हिस्सा रहे. इसके बाद इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. खबर आई थी कि गुरुचरण की शो के मेकर्स असित कुमार मोदी संग विवाद हुआ है. दोनों के बीच क्रिएटिव इशूज पैदा हुए हैं.
साथ ही गुरुचरण की सैलेरी भी नहीं दी गई है. जिसके बाद उन्होंने शो से किनारा करने का फैसला लिया था. उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया. मगर 2020 में गुरुचरण ने पिता का ध्यान रखने के लिए फिर से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था. इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए. स्क्रीन से उन्होंने पूरी तरह से किनारा कर लिया है