Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

स्कूल में शराब-बकरा पार्टी से हिंदू समाज आहत, परशुराम जयंती पर पिथौरा में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत

पिथौरा। जब पूरा देश भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्वों को श्रद्धा और आस्था के साथ मना रहा था, उसी दौरान महासमुंद जिले के पिथौरा में एक सरकारी स्कूल में हुई घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिथौरा में शिक्षकों ने विदाई समारोह के नाम पर स्कूल परिसर में ही शराब और बकरे की पार्टी कर डाली, जिससे हिंदू समाज में रोष फैल गया है।

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक, स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कमलजीत जोसेफ और लिपिक तनसिंह वर्मा के विदाई कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यालय परिसर को ही पार्टी स्पॉट बना डाला। इस आयोजन में ब्रांडेड शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन किया गया — वह भी उस दिन जब पूरा भारत भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मना रहा था।

धार्मिक आस्था और मर्यादा को ठेस

जिस स्कूल को बच्चों के चरित्र निर्माण और नैतिक शिक्षा का केंद्र माना जाता है, वहीं इस तरह का आयोजन होना न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह आस्था और सामाजिक मूल्यों की भी अनदेखी है। स्थानीय हिंदू संगठनों और नागरिकों में इसको लेकर खासा आक्रोश है।

प्राचार्य का बयान

विद्यालय के प्राचार्य आशाराम बरिहा ने सफाई देते हुए कहा कि पर्व का ध्यान नहीं रहा और अनजाने में यह सब हुआ। उन्होंने बताया कि बकरा स्कूल में नहीं पकाया गया, बल्कि बाहर से लाकर स्कूल में परोसा गया। उन्होंने इस घटना पर खेद भी जताया।

जांच और संभावित कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी है। सहायक संचालक, बीईओ और बीआरसी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

Exit mobile version