रायपुर में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड की हत्या, गर्भपात को लेकर झगड़े का बना कारण

रायपुर। प्यार का रंग कभी लाल गुलाब जैसा होता था, लेकिन अब कुछ मामलों में खूनी लाल में बदलता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 साल की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 28 सितंबर को गंज थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में हुई। आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती थी और उसके प्रेमी ने उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर किया। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और सोमवार को जब वह सो रहा था, तब गुस्से में आकर लड़की ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।

हत्या के बाद आरोपी ने लॉज की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और सद्दाम का मोबाइल अपने साथ ले लिया। इसके बाद वह बिलासपुर अपने घर लौट गई और मां को पूरी बात बताई। पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया और मृतक के परिवार से संपर्क कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सद्दाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायपुर के अभनपुर में एमएस इंजीनियरिंग ऑफिसर के रूप में काम करता था। जांच में पता चला कि लड़की 3 महीने की गर्भवती थी और सद्दाम शादी करने को तैयार नहीं था। कुछ दिन पहले लॉज के बाहर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सद्दाम ने लड़की को चाकू दिखाकर धमकाया था।

You May Also Like

More From Author