भू-माफियाओं का आतंक: गरीब ब्राह्मण परिवार पर जानलेवा हमला

बिहार : परसा थाना क्षेत्र के बेलदारीचक गांव में एक गरीब ब्राह्मण परिवार भू-माफियाओं के आतंक से त्रस्त है। यह परिवार अपनी पूर्वजों की जमीन पर खेती करके अपना जीवन यापन करता था लेकिन अब भू-माफियाओं ने इनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी है।

मारपीट और जान से मारने की धमकी

जब यह परिवार अपनी जमीन पर काम करने गया तो भू-माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई।

भू-माफियाओं के नाम

सूत्रों के अनुसार, इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी सुजीत कुमार है जो गौरीचक का रहने वाला है और बेलदारीचक में अपने मौसा के घर रहता है। इसके अलावा सूरज कुमार और उसके 8-10 गुर्गे भी इस हमले में शामिल थे।

पूर्वजों की जमीन पर संकट

स्व. गणेश दुबे, स्व. महेश दुबे, देवेश दुबे और शिवेश दुबे चार भाई थे जिनमें से दो का निधन हो चुका है। बचे हुए परिवार वाले जजमानी करके अपना गुजर-बसर करते हैं। लेकिन अब भू-माफियाओं के कारण इनके लिए अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

पुनपुन पकरी में भी हुई थी ऐसी ही घटना

हाल ही में पुनपुन पकरी में भी एक पासवान परिवार के साथ ऐसी ही घटना हुई थी। भू-माफियाओं ने इस परिवार के मुखिया की हत्या कर दी थी।

प्रशासन की उदासीनता

यह घटना एक बार फिर प्रशासन की उदासीनता को उजागर करती है। भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

You May Also Like

More From Author