रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जारी है। ऑपरेशन के आठवें दिन भी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है और नक्सलियों के बड़े नेताओं को घेरा गया है। इस कार्रवाई में अब तक 8-8 लाख के इनामी तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस अभियान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया निकट है। कुछ राजनीतिक दल और नेता माओवादी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन ऑपरेशन रुकने वाला नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि मार्च 2026 तक प्रदेश को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जाएगा।”
तेलंगाना की एक पार्टी द्वारा ऑपरेशन रोकने की अपील पर भी मंत्री ने नाराजगी जताई और दोहराया कि सरकार माओवादियों के खिलाफ “शक्ति से कार्रवाई” कर रही है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
तोखन साहू ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “जिस पार्टी ने बार-बार संविधान का उल्लंघन किया, वही आज उसकी दुहाई दे रही है। भाई-भतीजावाद करने वाली कांग्रेस सिर्फ प्रदर्शन की राजनीति करती है, सेवा का भाव उनके एजेंडे में कहीं नहीं है।”
वर्तमान में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर फोर्स की भारी तैनाती है और हेलीकॉप्टर से लगातार निगरानी की जा रही है। सुरक्षाबल पूरी तैयारी के साथ इलाके में तैनात हैं, जहां शीर्ष नक्सली कमांडरों की मौजूदगी की आशंका है।