Balaghat : मध्य प्रदेश का बालाघाट राज्य का इकलौता अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला है। यहां अभी 6 नक्सली दलम के सैकड़ाभर नक्सली सक्रिय हैं। ये सभी मौका मिलते ही जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। खासकर इनकी नजर चुनावों पर रहती है। ये नक्सली लोकसभा चुनाव में भी बहिष्कार या किसी न किसी तरह का व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे।
इसके मद्देनजर एसपी समीर सौरभ ने जिले को हाई अलर्ट पर रखा है। उन्होंने बालाघाट से सटे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा को सील कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बालाघाट पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुलिस ने निर्वाचन आयोग से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 100 कंपनियों की मांग की है। विधानसभा चुनाव के दौरान बालाघाट को 80 कंपनियां मिली थीं। इसके साथ ही चुनाव के मद्देनजर 15 इंटर स्टेट और 9 इंटर डिस्ट्रिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही बालाघाट के कोर एरिया बैहर बिरसा में हॉक फोर्स, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन लगातार एरिया डॉमिनेशन और सर्चिंग कर रही है।
एसपी समीर सौरभ ने नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों से अपील की है कि नक्सलियों की बातों में आकर चुनाव का न बहिष्कार करें, न उनकी बातों में आकर उनका सहयोग करें।