बस्तर में बकाया बिजली बिल का आंकड़ा 1 अरब 77 करोड़ पार, जल्द शुरू होगी वसूली

जगदलपुर। बस्तर संभाग के सात जिलों में उपभोक्ताओं पर कुल बिजली बिल बकाया राशि 1 अरब 77 करोड़ 80 लाख से अधिक हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा बकाया सरकारी विभागों पर है। निजी उपभोक्ताओं का 61 करोड़ से अधिक और शासकीय उपभोक्ताओं का 1 अरब 16 करोड़ का बिल बकाया है।

दीपावली के दौरान विद्युत कंपनी के कर्मचारी उपकेंद्र, फीडर, और लाइनों के मरम्मत कार्य में व्यस्त थे। इस दौरान फ्यूज कॉल्स सुधारने और बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ बकाया बिल वसूली के अभियान पर भी काम जारी था, पर त्योहार के चलते वसूली अभियान में थोड़ी रुकावट आई।

अब कंपनी ने वसूली अभियान को तेज करने की योजना बनाई है। कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर के अनुसार, सभी अभियंता अब मेंटनेंस कार्य के साथ-साथ बकाया वसूली पर अधिक ध्यान देंगे। वसूली प्रक्रिया नियमित रूप से चलती है और समय-समय पर बकायेदारों को नोटिस भेजा जाता है। त्योहार के कारण वसूली धीमी हुई थी, लेकिन अब इसे गति देकर पिछले माह के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा।

इस बढ़ते बकाया को लेकर कंपनी उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों पर जाकर राशि वसूलने का प्रयास करेगी, जिससे लंबित बिलों का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

You May Also Like

More From Author