India & World Today | Latest | Breaking News –

पुरुष ने भरा महतारी वंदन योजना का फॉर्म, बोले- मेरी मांग पर विचार करे

Mahatari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। प्रदेश में चल रही महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को दिया जा रहा है, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए एक पुरुष ने भी आवेदन किया है।

जब कर्मचारियों को यह आवेदन मिला तो उन्होंने पुरुष का आवेदन यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है। लेकिन पुरुष अपनी जिद में अड़ा रहा और उसने कहा कि वह भी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है।

कलम सिंह कंवर का तर्क है कि उनके घर में कोई महिला नहीं है और परिवार का मुखिया होने के नाते वे इस योजना के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड भी उनके नाम पर है और यदि घर में कोई महिला होती तो वह ही इस योजना का लाभ उठाती।

अधिकारियों ने कलम सिंह को समझाने का प्रयास किया कि यह योजना केवल महिलाओं के लिए है, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे |

Exit mobile version