Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नगर पालिका ने पीएम आवास योजना को दिखाया ठेंगा, लापरवाही के आरोप

Takhatpur : तखतपुर नगर पालिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना को ठेंगा दिखा दिया है। नगर पालिका ने 150 से अधिक पात्र हितग्राहियों को PMAY का लाभ नहीं दिया। नगर पालिका ने अपने चहेतों और पार्षदों के इशारों पर राशि आबंटित कर दी। 30 से 40 हितग्राहियों को, जिनकी फाइलें पूरी थीं, उन्हें भी पैसा नहीं मिला। 35 लाख रुपये की राशि वापस केंद्र सरकार को लौटानी पड़ी।

तखतपुर नगर पालिका को PMAY के तहत 1.50 करोड़ रुपये की राशि मिली थी। नगर पालिका ने फरवरी माह में हितग्राहियों को पैसा देने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को पैसा नहीं मिला।

नगर पालिका के सीएमओ भूपेश दीवान ने कहा कि 1.15 करोड़ रुपये की राशि वितरित कर दी गई है। शेष 35 लाख रुपये वित्तीय वर्ष के अंत होने के कारण शासन द्वारा वापस लिया गया है, जो दो चार दिन में वापस आ जाएगा। इसके बाद पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि डाल दी जाएगी।

नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष टेकचंद कारड़ा ने भाजपा पर जनता हित से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 90 लाख रुपये की फाइलें पहले से तैयार थीं, लेकिन गरीब हितग्राहियों को पैसा नहीं मिला। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version