Jashpur News : छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने हाईवे पर घूमने वाले एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो लोगों से लिफ्ट लेकर पहले उनसे दोस्ती करता था। फिर अपने झांसे में लेकर या फिर शराब पिलाकर लिफ्ट देने वाले लोगों के बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 बाइक, 1 स्कूटी और 3 मोबाइल जब्त किया है।
दरअसल, 5 फरवरी को जशपुर के इचकेला निवासी एक युवक स्कूटी से नेशनल हाईवे से दुलदुला क्षेत्र के एक गांव में जा रहा था। इसी दौरान कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 पर आरोपी ने उससे लिफ्ट लिया।
आगे तक लिफ्ट देने पर 200 रुपये का पेट्रोल डलवाने का झांसा दिया। सफर के दौरान आरोपी ने लिफ्ट देने वाले युवक से उसका मोबाइल बात करने के लिए मांगा। स्कूटी चालक उसे अपना मोबाइल देकर कुछ दूर गया। तभी आरोपी वहां से स्कूटी और मोबाइल को लेकर भाग गया।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले लोगों से लिफ्ट लेता था और फिर उनसे दोस्ती करता था। फिर मौका देखकर उनका मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो जाता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 बाइक, 1 स्कूटी और 3 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।