Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Mahtari Vandana Yojana : 1 अप्रैल को नहीं मिलेगी दूसरी किस्त, सीएम ने वित्तीय वर्ष खत्म होने का दिया हवाला

Mahtari Vandana Yojana

Mahtari Vandana Yojana

Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रुपए हर महीने मिलने हैं। योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को मिलने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन वित्तीय वर्ष खत्म होने के कारण यह राशि 1 अप्रैल को नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया है कि महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त 2 और 3 अप्रैल को महिलाओं के खातों में जमा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 31 मार्च को समाप्त हो रहा है, इसलिए योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को नहीं दी जा सकती।

यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई थी, जिसके तहत उन्हें हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का शुभारंभ 8 मार्च, 2023 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था।

Exit mobile version