The Super Rider : छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी ‘सिम्बायोसिस फिल्म फेस्टिवल’ में प्रदर्शित

Symbiosis Film Festival 2024 : छत्तीसगढ़ की “द सुपर राइडर्स” नामक लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म का चयन “सिम्बायोसिस फिल्म फेस्टिवल 2024” में हुआ है। यह फिल्म इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोध छात्र तथा युवा फिल्ममेकर राजकुमार दास व उनकी टीम द्वारा निर्देशित है।

सिम्बायोसिस फिल्म फेस्टिवल देश के युवा फिल्मकारों की रचनात्मकता और सिनेमाई शिल्प को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जो नवोदित कलाकारों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा।

यह फिल्म महोत्सव 27 और 28 जनवरी 2024 को पुणे में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में देश भर से चुनी हुई 8 लघु फिक्शन फिल्मों तथा 8 लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

“द सुपर राइडर्स” फिल्म का चयन इस फिल्म महोत्सव में होना छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरव की बात है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय की बहादुरी और साहस की कहानी को दर्शाती है। यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी।

You May Also Like

More From Author