Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CM साय कैबिनेट कि आज होगी बड़ी मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

**EDS: IMAGE VIA @vishnudsai** Nava Raipur: Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai chairs a cabinet meeeting, at Mahanadi Bhawan in Nava Raipur, Thursday, Dec. 14, 2023. (PTI Photo) (PTI12_14_2023_000149B)

CG Big News : प्रदेश के मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 24 जनवरी को कैबिनेट मीटिंग लेने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बजट सत्र और राजिम कुंभ को लेकर भी मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं इस कैबिनेट बैठक में सीएम साय और मंत्रियों के बीच धान की कीमत की अंतर की राशि का भुगतान और महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लग सकती है। बता दें कि सत्ता में आते ही डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को आवास देने की वादे को पूरा कर दिया है और जल्द ही अन्य वादों को पूरा करने को लेकर मंथन किया जा रहा है।

बता दें कि साय सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि किसानों को धान का प्रति क्विंटल 3100 रुपए भुगतान किया जाएगा। लेकिन अभी तक किसानो को समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। किसानों को अब अंतर की राशि का भुगतान किए जाने का इंतजार है। वहीं, प्रदेश की महिलाओं को भी महतारी वंदन योजना का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि आज कैबिनेट की बैठक में सरकार दोनों गारंटियों पर मुहर लगा सकती है।

Exit mobile version