रायपुर। Mahadev App: महादेव सट्टा एप्प मामले में एक बार फिर से सियासी जंग छिड़ चुका है। इसी बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार ED जल्द ही महादेव ऐप से जुड़े कई अहम खुलासे करने वाली है , इन खुलासों से कई नेताओं और अफसरों के नाम सामने आने की उम्मीद है ED एक ओर जहां ED ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाने वाले आरोपी शुभम सोनी सहित पांच लोगों को चार्ज शीट में आरोपी बनाया है। वहीं अब ED के खुलासे के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गर्म होने की आशंका जताई जा रही है।
10 जनवरी को कोर्ट में पेशी:
Mahadev App: मिली जानकारी के अनुसार महादेव एप्प घोटाला मामले से जुड़े आरोपियों की 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी है और इसी दिन ED कोर्ट में इस मामले में बड़े आरोपी राजदार को पेश कर सकती है. इसी राजदार के बयान के बाद शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए चार्ज शीट में आरोपी बनाया गया है।
राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है ED:
Mahadev App: 10 जनवरी को जिस राजदार को ED कोर्ट में पेश करने वाली है, जिसके जरिये नेताओं और अफसरों तक पहुंचा जाता था। ED से पूछताछ में राजदार ने कई अहम खुलासे किए हैं जिससे कई गिरफ्तारियां भी हो सकती है।