YouTube बना चोरों का गुरु: चोरी के आभूषण पिघलाकर बेचने की कोशिश

राजनांदगांव: तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां आम जनता के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं, वहीं अपराधियों के लिए ‘गुरु’ बनने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें एक अंतरराज्यीय चोर ने यूट्यूब से सोना गलाने की तकनीक सीखी और चोरी किए गए आभूषणों को पिघलाकर बेचने की योजना बनाई।

लालबाग थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी रवि साहू (23) को गिरफ्तार कर इस योजना पर पानी फेर दिया। यह चोर पहले भी सात बार जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपराध की वारदातें शुरू कर दी थीं।

चोरी का मामला और खुलासा

22 नवंबर 2024 को एक शादी में गए परिवार के घर से नकदी, सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रवि साहू को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे डर था कि चोरी के आभूषण बेचने पर वह पकड़ा जा सकता है। इसलिए उसने यूट्यूब पर सोना गलाने की प्रक्रिया देखी और आभूषणों को पिघलाकर सोने का डल्ला बना लिया।

तकनीक का अपराध में दुरुपयोग

आरोपी ने यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो देखकर सोना गलाने की प्रक्रिया सीखी। उसका इरादा पिघले हुए सोने को गुमनाम ग्राहक को बेचने का था, ताकि उसका अपराध छिपा रहे।

पुलिस की सटीक कार्रवाई

पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर की मदद से आरोपी को फरहद चौक के पास चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से 1.15 लाख रुपये के आभूषण, 45,000 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

You May Also Like

More From Author