सूरजपुर में अजीब चोरी: चोर ने पहले CCTV के सामने मांगी माफी, फिर चुरा ले गया तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से चोरी का एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। NH-43 पर स्थित एक गाड़ी गैरेज में चोरी करने आए एक चोर ने पहले CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक-बैठक की और माफी मांगी – और फिर वहां से करीब ₹25,000 कीमत के तार चुरा ले गया।

पूरी घटना गैरेज में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। वह कैमरे के सामने आता है, पहले हाथ जोड़ता है, फिर कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए माफी मांगता है, मानो अपने कृत्य के लिए पहले ही पछता रहा हो। लेकिन माफी मांगने के बाद वह वाहन से कीमती तारों को निकालकर चुपचाप गायब हो जाता है।

गैरेज संचालक के अनुसार, इस तरह की चोरी पहले भी हो चुकी है, लेकिन इस बार चोर का अंदाज़ बिलकुल अलग था। उसने न केवल चोरी की बल्कि CCTV के सामने माफी भी मांगी – मानो कोई धार्मिक अपराध कर रहा हो।

You May Also Like

More From Author