Rampur : “लालच बुरी बला है” कहावत उस वक्त सच साबित हो गई जब चोरी के मुर्गे को हजम करने के बाद भी एक युवक का मन नहीं भरा। वह कुछ ही घंटों बाद फिर से मुर्गा चोरी करने के लिए दरबे में घुस गया। उसे दरबे में घुसते देख कुत्ते भौंकने लगे, जिससे मकान मालिक की नींद खुल गई। घर वालों ने चोर को दरबे में ही बंद कर दिया और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।यह पूरा मामला सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत झगरहा-बरबसपुर बाईपास मार्ग स्थित ग्राम नकटीखार का है।
घटना के अनुसार, रामपुर के रहने वाले युवक ने रात में एक घर के दरबे से मुर्गा चोरी कर लिया। मुर्गा चोरी करने के बाद भी उसका लालच शांत नहीं हुआ और वह कुछ ही घंटों बाद फिर से उसी घर में मुर्गा चोरी करने के लिए घुस गया। इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और घर के कुत्तों ने उसे भौंकते हुए पकड़ लिया। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर घर के मालिक की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को दरबे में बंद कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।