जैन मंदिर से 10 लाख के आभूषण चोरी, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी रायपुर के लाभांडी क्षेत्र स्थित श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर से करीब 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य धार्मिक सामग्रियों को चुरा लिया।

चोरों ने मंदिर में रखा स्वर्ण पॉलिश का छत्र, चांदी के 9 अभिषेक कलश, 6 शांतिधारा झारी, एक स्वर्ण कलश, चार चांदी के छत्र, चांदी की बड़ी थाली, छोटी प्लेट, लोटा, गुंडी, गंजी और अन्य कीमती वस्तुएं चोरी की हैं। भगवान की मूर्ति को छोड़कर मंदिर की अधिकांश कीमती वस्तुएं चोर अपने साथ ले गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस और सिविल लाइन के सीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरी देर रात को हुई और चोरों ने बड़ी योजना के साथ मंदिर को निशाना बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मंदिर प्रबंधन से चोरी गई सामग्रियों की विस्तृत सूची मांगी है।

मंदिर प्रबंधन ने चोरी की घटना पर गहरा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना है। चोरी गई सामग्रियों की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।

पुलिस का दावा
पुलिस ने कहा कि मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है, और वे सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author