Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दिनदहाड़े चोरी: न्यायाधीश के बंगले से चांदी के बर्तन और CCTV कैमरा गायब

गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े वीआईपी कॉलोनी में स्थित न्यायाधीश के बंगले को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़कर बंगले से चांदी के बर्तन और CCTV कैमरा चोरी कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिनदहाड़े वारदात, नौकर ने दी सूचना

घटना 3 सितंबर दोपहर की बताई जा रही है। चोरों ने बड़ी ही बेखौफी से न्यायाधीश के बंगले का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर चांदी की कटोरी-चम्मच समेत CCTV कैमरा पार कर दिया। चोरी की जानकारी तब सामने आई जब बंगले का नौकर वहां पहुंचा। उसने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। तुरंत ही उसने पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

शिकायत पर गौरेला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आस-पास के घरों और रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि VVIP कॉलोनी में चोरी हुई है, जहां न्यायाधीश का बंगला स्थित है और कुछ ही दूरी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आवास भी मौजूद हैं। ऐसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में दिनदहाड़े चोरी होना प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वीआईपी इलाकों में भी चोरी इतनी आसानी से हो रही है, तो आम बस्तियों में सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

Exit mobile version