मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित शासकीय मानसिक अस्पताल को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ईमेल अस्पताल प्रबंधन को मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। उन्होंने पूरे अस्पताल की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ईमेल भेजने वाले शख्स को आईपी एड्रेस के जरिए ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के ईमेल देश के कई अन्य अस्पतालों को भी भेजे गए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश में है।