नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी, दो ग्रामीणों की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक इनामी नक्सली समेत तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों नक्सली क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे और दो ग्रामीणों के अपहरण व हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे। इनमें से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की और इसके बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

You May Also Like

More From Author