दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बैंक खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी से प्राप्त रकम जमा करने के लिए किया।
तीन खातों में लाखों की ठगी
पुलिस के मुताबिक, इन म्यूल अकाउंट्स में 99,700 रुपये, 4,36,200 रुपये और 98,000 रुपये की ठगी की राशि जमा हुई थी। 26 सितंबर को समन्वय पोर्टल से जानकारी मिलने के बाद एसीसीयू और थाना सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और मामले
- गनेश्वर दास मानिकपुरी (25 वर्ष): कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, सुपेला निवासी। बैंक ऑफ इंडिया सुपेला शाखा में खाता खोलकर 99,700 रुपये ठगी की रकम अपने खाते में जमा की।
- अमनदीप सिंह (19 वर्ष): जवाहर नगर निवासी। उसके खाते में 4,36,200 रुपये जमा हुए।
- विवेक अवचट (24 वर्ष): नेहरू भवन, सुपेला निवासी। उसके खाते में 98,000 रुपये की ठगी की रकम पाई गई।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।