कोरबा : जिले के जटगा चौकी अंतर्गत खोडरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
मृतकों की पहचान आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर और उनके तीसरे साथी के रूप में हुई है। सभी दोस्त ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे।
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है, और कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।