छत्तीसगढ़: डीजीपी की रेस में तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा गया, पवन देव मजबूत दावेदार

Raipur : छत्तीसगढ़ में डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है। राज्य सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेज दिया है। इनमें 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव और अरुण देव गौतम तथा 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, शुरू में पांच अफसरों का पैनल तैयार किया गया था, जिसमें एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता के नाम भी शामिल थे। हालांकि, यूपीएससी को भेजे गए पैनल में सिर्फ तीन नाम ही रखे गए हैं।

जुनेजा का कार्यकाल और डीजीपी की दौड़

अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का एक्सटेंशन दिया था। अब उनका एक्सटेंशन भी 5 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इसके बाद नए डीजीपी का चयन जरूरी हो गया है।

पवन देव बने प्रबल दावेदार

डीजीपी की रेस में पवन देव का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। जुलाई 2024 में अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता को प्रमोशन मिला था, लेकिन एक पुराने केस के कारण पवन देव का प्रमोशन रोक दिया गया था। अक्टूबर में सरकार ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए उनके खिलाफ जांच बंद कर दी। इसके बाद से पवन देव नए डीजीपी की दौड़ में आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा भेजे गए तीन नामों में से एक नाम अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट से पहले घोषित किया जाएगा। अब देखना है कि राज्य का अगला डीजीपी कौन होगा।

You May Also Like

More From Author