नारायणपुर: पुलिस को सर्च अभियान में मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर। पुलिस को कोडिलयार जंगल में सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने IED विस्फोट और फायरिंग की घटना में शामिल तीन नक्सलियों को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। ये नक्सली संगठन के सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। यह कार्रवाई कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुई।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ थाना कोहकामेटा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 191(2), 191(3), 190, 61(2), 111(2)(ख), 103 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।

ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर 2024 को डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी, और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। इस दौरान कोडिलयार जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की थी, जिसमें आईटीबीपी के दो जवान शहीद हुए थे, और दो अन्य जवान घायल हो गए थे।

गिरफ्तार नक्सलियों की जानकारी:

  1. आयतु राम उसेण्डी (28 वर्ष), ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा), थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर
  2. धोबा वड़दा (28 वर्ष), ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा), थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर
  3. धोबा राम वड़दा (27 वर्ष), ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा), थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर

You May Also Like

More From Author