जगदलपुर: बस्तर जिले में खाद्य विभाग ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आबंटित चावल और अन्य खाद्य सामग्री बरामद की गई है।
जिला कलेक्टर विजय दयाराम के अनुसार, पिछले कुछ समय से जिले में पीडीएस चावल की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर खाद्य विभाग की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी और संदिग्ध दुकानों की जांच की।
जांच के दौरान तीन दुकानों में पीडीएस चावल और अन्य खाद्य सामग्री मौजूद पाई गई। इन दुकानों के मालिक राशन कार्डधारियों से मिलने वाला सस्ता अनाज उच्च कीमत पर बेच रहे थे।
खाद्य विभाग ने इन दुकानों से बड़ी मात्रा में चावल और अन्य खाद्य सामग्री जब्त कर उनको सील कर दिया है। साथ ही दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।