Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग में तीन छात्र 72 घंटे से लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता – पुलिस कर रही तलाश

दुर्ग। शहर के सुपेला थाना क्षेत्र से तीन छात्र पिछले 72 घंटे से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। 16 जून की शाम करीब 4:30 बजे तीनों किशोर बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे, जिसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जानकारी के मुताबिक, लापता छात्रों में एक 16 वर्षीय किशोर जो कक्षा 9वीं का छात्र है, वहीं दूसरा उसका 15 वर्षीय पड़ोसी और तीसरा एक 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है। तीनों कृष्णा नगर मिनीमाता चौक इलाके के निवासी हैं।

सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि, बच्चों के पास मोबाइल न होने से पुलिस को अब तक कोई ठोस क्लू नहीं मिल पाया है। इसके बावजूद पुलिस की टीमें बच्चों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं।

Exit mobile version