टिकट दलाल गिरफ्तार, 2-3 साल से कर रहा था दलाली

रायपुर/दुर्ग : दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पिछले 2-3 सालों से टिकटों की दलाली करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप साहू (28 वर्ष), निवासी मोहन नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।

साहू पर आरोप है कि वह रेलवे के आरक्षण केंद्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को एसी और स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट दिलाता था, लेकिन टिकट में अंकित मूल्य से कमीशन के रूप में अतिरिक्त पैसे वसूलता था।

आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर टिकटों की दलाली कर रहा है। इस सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने गश्त करते हुए संदेह के आधार पर साहू को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

साहू के पास से दो रेलवे तत्काल आरक्षित टिकट बरामद किए गए हैं। इनमें से एक टिकट 4 यात्रियों के लिए एसी क्लास का था और दूसरा 4 यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास का।

आरपीएफ ने साहू के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग में अपराध संख्या 774/2024 धारा 143 रेलवे अधिनियम 1984 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

You May Also Like

More From Author