अचानकमार टाईगर रिजर्व के कोर जोन के ग्राम छपरवा में दो दिन पहले एक बाघ ने भैंस और उसके बछड़े पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह घटना साटा पानी बीट क्रमांक 189-190 में बुढ़वा नाला के पास हुई। भैंस के मालिक और ग्राम पंचायत छपरवा के सरपंच मनोज यादव ने इस घटना की सूचना एटीआर प्रबंधन को दी। मौके पर पहुंचे एसडीओ, रेंजर और सहायक परिक्षेत्राधिकारी ने बाघ के पगमार्क देखे और बाघ के हमले से भैंस और बछड़े की मौत की पुष्टि की।
सरपंच ने मुआवजे की मांग की है। अचानकमार टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में किए गए बाघ गणना में रिजर्व में 10 बाघ होने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है। एसडीओ संजय लूथर ने पुष्टि की कि इस तरह की घटनाओं की लगातार रिपोर्ट मिल रही है और पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।