नदी किनारे मिला बाघ का शव, जहर से मौत की आशंका

गुरुघासीदास नेशनल पार्क अंतर्गत कोरिया जिले के देवसील-कटवार गांव के पास खनकोपर नदी के किनारे एक बाघ का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। रामगढ़ क्षेत्र की सीमा पर स्थित देवसील ग्राम पंचायत के मार्ग पर यह शव पाया गया है।

अभी तक बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जहर से मौत की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

गौरतलब है कि तीन साल पहले भी इसी इलाके में एक बाघ की मौत हुई थी, जिसमें ग्रामीणों ने उसे जहर देने का संदेह जताया था। इसी वजह से इस बार भी बाघ की मौत में जहर का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं और बाघ की मौत के कारणों को लेकर कोई पुख्ता बयान देने से बच रहे हैं।

You May Also Like

More From Author