Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भोपाल के मदरबुल फार्म में फिर दिखा बाघ, कर्मचारियों और ग्रामीणों में दहशत

राजधानी भोपाल के केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म में सोमवार सुबह एक बार फिर बाघ की मूवमेंट देखी गई। बाघ मॉडर्न डेयरी के शेड तक आ गया था, लेकिन कर्मचारियों को देखते ही भाग निकला। बाघ की इस दहशतभरी उपस्थिति से फार्म में रहने वाले कर्मचारी और आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीमें भी टाइगर की तलाश में जुट गई हैं।

मदरबुल फार्म के CCTV कैमरों में कैद हुए वीडियो में सोमवार सुबह 4:19 बजे बाघ मॉडर्न डेयरी के पास घूमते हुए दिख रहा है। कर्मचारियों को देखते ही वह तेजी से भाग निकलता है।

गौरतलब है कि मदरबुल फार्म फॉरेस्ट एरिया के पास स्थित है। इस वजह से यहां अक्सर बाघों का मूवमेंट देखा जाता है। लगभग 6 महीने पहले भी एक बाघिन शिकार की तलाश में फार्म में घुस आई थी। इसके अलावा, कुछ समय पहले एक बाघ 8 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल कूदकर फार्म में घुस आया था और उसने एक आवारा कुत्ते का शिकार किया था।

बाघ की लगातार उपस्थिति से मदरबुल फार्म के कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीमों को जल्द से जल्द बाघ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की जा रही है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-18-at-7.04.33-PM.mp4
Exit mobile version