Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नंदनवन जू सफारी का समय बदला, जानिए सैर का नया समय

Nandanvan Zoo Safari: नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू सफारी के समय में बदलाव किया गया है। अब पर्यटक सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक एशिया की इस सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा पाएंगे। यह निर्णय तेज गर्मी और पर्यटकों को वन्यजीवों को देखने का बेहतर अनुभव दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है।

नया समय 9 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा। नंदनवन जू और सफारी में मैमल्स और रेप्टाइल्स सहित कुल 37 वन्यजीव प्रज़ातियों का खूबसूरत आशियाना है। जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा सफारी पर्यटन में बेहतर अनुभव दिलाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

जंगल सफारी के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर ने बताया कि नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और जंगल सफारी प्रबंधन द्वारा वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन विकास में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए भ्रमण के समय में बदलाव किया गया है।

नंदनवन जू सफारी का समय बदलाव पर्यटकों और वन्यजीवों दोनों के लिए फायदेमंद होगा। पर्यटक अब सुबह और शाम के समय जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा पाएंगे, जब वन्यजीवों को देखने की संभावना अधिक होती है।

Exit mobile version