Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Raipur Tire Killer: रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालो की खैर नहीं!, रायपुर के इन क्षेत्रों में लगा टायर किलर, डेढ़ दर्जन गाड़ियों के फटे टायर

Tire killer

Tire killer

Raipur Tire Killer : रायपुर। प्रदेश में होने वाली दुर्घटना के ज्यादातर मामले शहर में स्पीड गाड़ियों के चलने से होते हैं। इस समस्या को नियंत्रण लाने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम विभाग ने सड़क के रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वालों के लिए Tyre Killer लगाने की पहल की है, जो कारगर साबित हुई है। बीते दो दिनों में रॉन्ग साइड पर चल रही डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों की टायर फट गई हैं। वहीं राजधानी रायपुर के दो जगाहों पर टायर किलर लगाए थे। हालांकि दुर्घटना की आशंका से उसे एक जगह से हटा दिया है।

राजधानी के इन जगहों में लगे टायर किलर :

cg traffic police : रायपुर में 03 स्थानों रिंग रोड क्रमांक 01 काके दी हट्टी के बाजू में , एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड एवं गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है। नगर निगम के द्वारा 3 दिन पहले ही बोर्ड लगाकर चेतावनी जारी किया था। इसके साथ ही यहां तैनात हुए यातायात पुलिस ने भी लोगों को समझाते हुए हुए नजर आ रहे थे जबकि मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम ने बोर्ड लगाकर 3 दिन पहले ही चेतावनी जारी किया था। इतना ही नहीं यहां तैनात यातायात पुलिस के जवान भी लगातार लोगों को समझाइस देते हुए नजर आ रहे थे।

टायर किलर से फटी डेढ़ दर्जन टायर :

cg traffic police : रिंग रोड के पास लगे टायर किलर के चलते शनिवार को कई गाड़ियां के टायर फट गए। बताया जा रहा है कि टायर किलर लगाने के दो दिनों में ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के टायर फट गए हैं। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगाए Tyre Killer को एक्सप्रेसवे के पास हटाकर किंग्स वे होटल के पास लगेगा।वहीं इस टायर किलर की राशि 22000 रु. बताई जा रही है.वहीं शहरों में लगे Tyre Killer के आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों के मुताबिक राजधानी में की ये पहल अच्छी साबित हुई है। लेकिन इस जानकारी आभाव काफी कम है। वही शहर के बहुत से लोगों को इस पहल की जानकारी ही नहीं है। इस संदर्भ में नगर निगम और पुलिस को एक जागरूकता अभियान चलाने की जरुरत है। वही इस पहल को करगत बताया है जिससे आम जनता के लिए काफी फायदेमंद होगा।

Exit mobile version