Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

26 लाख के इनामी समेत 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 4 महिला नक्सली भी शामिल

बीजापुर/कोठागुडेम। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की सख्ती और पुनर्वास नीति का असर एक बार फिर सामने आया है। तेलंगाना के कोठागुडेम में 26 लाख के इनामी सहित कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिला नक्सली भी शामिल हैं।

इन नक्सलियों में 2 डीवीसीएम, 4 एसीएम, 2 पार्टी सदस्य, 2 मिलिशिया सदस्य और 2 आरपीसी सदस्य शामिल हैं। सभी ने कोठागुडेम जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी रोहित राज के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नक्सली लंबे समय से कई गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं और अब मुख्यधारा में लौटने की इच्छा से उन्होंने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।

Exit mobile version