Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर राव की मुठभेड़ में मौत, अंतिम संस्कार में राजनीतिक चेहरों की मौजूदगी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई एक बड़ी मुठभेड़ में 45 लाख रुपये के इनामी नक्सली भास्कर राव को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ शुक्रवार सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में हुई थी, जहां सुरक्षा एजेंसियों को नक्सलियों की बड़ी हलचल की सूचना मिली थी।

घात लगाकर बैठे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब

मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब संयुक्त पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जंगल में सर्चिंग कर रही थीं। अचानक माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। घंटों चली इस मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई, तब एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया। पहचान करने पर पता चला कि यह तेलंगाना निवासी और वांछित नक्सली कमांडर भास्कर राव था।

भास्कर राव: दो राज्यों का मोस्ट वांटेड

भास्कर राव नक्सल संगठन में शीर्ष पद पर था और छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से एक ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुआ। लंबे समय से वह बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था। सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

शव सौंपा गया परिवार को, अंतिम संस्कार में जुटी भीड़

पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया के बाद भास्कर राव का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जिले स्थित उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंतिम विदाई का वीडियो, राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी से विवाद

हैरानी की बात यह रही कि भास्कर राव के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें कुछ स्थानीय राजनीतिक दलों से जुड़े चेहरे भी नजर आए। पोस्टर, बैनर और अंतिम विदाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यह दृश्य कई सवाल खड़े कर गया है – क्या कुछ राजनीतिक शक्तियां परोक्ष रूप से नक्सलियों के प्रति नरम रवैया रखती हैं?

नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका

भास्कर राव की मौत को सुरक्षाबलों ने नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा नुकसान बताया है। वह रणनीति बनाने और भर्ती जैसे अहम कामों में सक्रिय था। अब पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि बाकी सक्रिय नक्सलियों को भी निष्क्रिय किया जा सके।

Exit mobile version