दंतेवाड़ा: 25 लाख की इनामी नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका ढेर, DRG जवानों की बड़ी सफलता

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में आज सुबह DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु मारी गई

कौन थी गुम्माडिवेली रेणुका?

रेणुका Dandakaranya Special Zonal Committee (DKSZC) की सदस्य थी। यह नक्सली संगठन में एक महत्वपूर्ण पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहता है। DKSZC के सदस्य नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करते हैं और बड़े फैसले लेने में शामिल होते हैं।

DIG कमलोचन कश्यप पहुंचे जवानों का हौसला बढ़ाने

मुठभेड़ के बाद जब जवान बेस कैंप लौटे तो DIG कमलोचन कश्यप ने मौके पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। DRG की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

You May Also Like

More From Author