Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में मिलावटी पनीर का कारखाना सील, हजारों किलो पनीर जब्त

रायपुर में पनीर की मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बीरगांव स्थित एक फैक्ट्री को सील कर दिया। यहां से 2500 किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया गया है। जांच में पनीर में हानिकारक रसायन, डालडा, पाम ऑयल, तेल और मैदा जैसी खतरनाक चीजों की मिलावट पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

कैसे पकड़ी गई मिलावट?

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक चंदन कुमार ने बताया कि बीरगांव में काशी एग्रो फूड्स नामक फैक्ट्री में बिना दूध के कैमिकल और अन्य रसायनों से नकली पनीर बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री को सील कर दिया।

जांच में क्या मिला?

टीम की कार्रवाई

इस कार्रवाई में खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त मोहित बेहरा, नितेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर, खीर सागर पटेल, अजीत बघेल और लैब स्टाफ शामिल थे।

Exit mobile version