छत्तीसगढ़ में करोड़ों की धोखाधड़ी: ट्रेड एक्सपो के मास्टरमाइंड अरुण द्विवेदी गिरफ्तार

गरियाबंद. ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप के जरिए छत्तीसगढ़ में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अरुण द्विवेदी अब पुलिस की गिरफ्त में है। गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया। अरुण ने भोपाल में हेड ऑफिस स्थापित कर पूरे नेटवर्क को फैलाया था।

इस मामले में पहले ही तीन स्थानीय एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि कंपनी निवेशकों को एक प्रतिशत दैनिक ब्याज का लालच देती थी और एजेंटों को 10 प्रतिशत का मोटा कमीशन। एजेंटों की सुख-सुविधाओं पर भी भारी खर्च किया जाता था, जिसमें हर महीने भोपाल में गेट-टू-गैदर का आयोजन शामिल था।

5 करोड़ की ठगी का मामला उजागर
अब तक गरियाबंद में 5 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है, और पूरे प्रदेश में ठगी की राशि 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। मामले के खुलासे के बाद अन्य जिलों के निवेशक भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

शिकायत के बाद कार्रवाई
19 दिसंबर को संतोष देवागन की शिकायत पर राजिम थाना पुलिस ने राजाराम तारक, शरदचंद्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग और अरुण द्विवेदी के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, इन आरोपियों ने 4.83 करोड़ रुपए निवेश के नाम पर जमा कर धोखाधड़ी की।

पहले गिरफ्तार हुए आरोपी
इस मामले में पहले शरदचंद्र शर्मा (50), यशवंत कुमार नाग (45), और कमलेश साहू (34) को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

You May Also Like

More From Author